महिला का भेष बनाकर करता था लूटपाट, हुआ गिरफ्तार
हरिद्वार। महिला का भेष बनाकर राहगीरों से चाकू की नोक पर छीना-झपटी करने वाले एक व्यक्ति को बहादराबाद पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चाकू बरामद हुआ है। कांस्टेबल दीपक भट्ट की तरफ से थाने में केस दर्ज किया गया है। सोमवार को मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे चेतक पुलिस अलीपुर गांव से गस्त कर कस्बे की तरफ आ रही थी। उसी दौरान सडक़ पर खड़ी एक महिला ने लिफ्ट लेने को रुकने का इशारा किया। जब महिला ने बाइक पर सवार पुलिसकर्मी देखे तो होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने रात को सडक़ पर खड़े होने का कारण पूछा तो वह डर कर भागने लगी। पुलिस ने घेराबंदी पर महिला को रोक लिया। मुंह से मास्क हटाया तो पुलिस के होश उड़ गए। महिला के भेष में पुरुष निकला। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि भोला यादव पुत्र बिहारी लाल यादव निवासी झुग्गी झोपड़ी हरिद्वार ऋषिकुल ने पूछताछ में बताया कि वह महिला के भेष में रात के अंधेरे में घर से महिला के कपड़े पहनने के बाद राहगीरों से चाकू की नोक पर छीना-झपटी करता था। पकड़े जाने से पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।