महिला धावक से युवकों ने की छेड़छाड़ व अभद्रता, केस दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मेहनत कर रही महिला धावक के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी है। यहीं नहीं, महिला धावक के साथ अभद्रता भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला धावक अल्ट्रर रनर ज्योत्सना रावत ने डीजीपी अशोक कुमार को मामले की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह रविवार की शाम रायपुर क्षेत्र के थानों मार्ग पर अपने भाई के साथ दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थी। तभी रास्ते में एक कार रुकी और उसमें सवार युवकों ने पहले आपत्तिजनक इशारे किए और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर धमकी दी गई।
इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार कहते हैं कि पीडि़ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुझसे शिकायत की थी कि किसी ने पीछे से गाड़ी रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की है। मैंने उसको एफआईआर दर्ज कराने को कहा। एफआईआर दर्ज हो गई है और कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। देहरादून पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज गाड़ी के नंबर की पहचान करते हुए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version