02/09/2021
महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून। थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि कारबारी क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर मृतक युवती की पहचान कुमारी प्रियंका गुड़ियाल पुत्री स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी ग्राम झिवरहेड़ी पोस्ट कारबारी, थाना पटेलनगर, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई।
मृतका युवती के संबंध में जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि मृतका युवती वर्तमान में आई0आर0बी0 सेकंड बटालियन में कांस्टेबल एम0 के पद पर नियुक्त थी। बीते बुधवार उसके द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है व सुसाइड नोट की भी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।