महिला अधिवक्ता को भेजे अश्लील मैसेज

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला अधिवक्ता को युवक ने फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजते हुए धमकी दी। आरोपी ने 26 अप्रैल को अधिवक्ता को मैसेज भेज गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने आईटी ऐक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी एक महिला अधिवक्ता ने शिकायत कर बताया कि 26 अप्रैल की देर रात उसकी फेसबुक पर प्रशांत कुमार राजपूत नाम के एक युवक ने उसे मैसेंजर पर एक मैसेज भेजा। मैसेज देखा तो उसमें अश्लील बातें लिखी हुई थी। साथ ही उसने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिवक्ता ने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है।


Exit mobile version