महिला आयोग ने लिया न्यूरो सर्जन द्वारा लैब संचालिका से छेड़छाड़ मामले का संज्ञान

देहरादून(आरएनएस)।  हल्द्वानी के एक न्यूरोसर्जन द्वारा पैथोलॉजी लैब संचालिका के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास व धमकी की घटना का महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी पीड़िता द्वारा कहा गया है कि उक्त डॉक्टर ने उसे खुद को पिथौरागढ़ का बताया और लैब के संचालन में उसकी मदद करने का आश्वासन दिया। डॉक्टर अक्सर अपनी पत्नी से न बनने, घरेलू कलह का हवाला देने व पत्नी से अनबन होने के चलते जल्द उससे तलाक लेने की बात कहता था। इस मामले में महिला आयोग अध्यक्ष ने एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा से फोन पर वार्ता करते हुए घटना में शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों को हम भगवान स्वरुप मानते है यदि उनके द्वारा इस प्रकार की गलत घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा, यह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ यदि कही भी किसी भी प्रकार से गलत किया गया है, तो गलत करने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।


Exit mobile version