मुंबई से चुनाव लड़ने आए उद्योगपति हैं गोदियाल : महेंद्र भट्ट

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का जबाव समय पर देना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि इस वजह से उनके नामांकन में कोई दिक्कत आए। गुरुवार को रिस्पना पुल के समीप स्थित भाजपा के चुनावी मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि गणेश गोदियाल चुनावों में सहानुभूति हासिल करने के लिए इनकम टैक्स के नोटिस का रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के नोटिस सामान्य बात है और कई लोगों को आते हैं। उन्होंने कहा कि गोदियाल को जिस मामले में नोटिस आया है वह भी उन्हीं की यूपीए सरकार के समय का है। ऐसे में उन्हें इस मामले को भुनाने की बजाए इनकम टैक्स विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का जबाव देना चाहिए। महेंद्र भट्ट ने कहा कि जब उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन कराया तो उस समय उनसे भी पिछले पांच साल की आईटीआर मांगी गई। उन्होंने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है और यदि गोदियाल ने कुछ गलत नहीं किया तो फिर उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। गणेश गोदियाल की ओर से खुद को पहाड़ का रैबासी बताए जाने पर भट्ट ने कहा कि वह पहाड़ के रैबासी की बजाए मुंबई से चुनाव लड़ने आए उद्योगपति हैं।