09/06/2021
महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाकर 19 जून तक
देहरादून। सरकार ने प्रदेश के राजकीय, अशासकीय व निजी महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 12 से बढ़ाकर 19 जून तक करने का निर्णय लिया है। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश12 जून को समाप्त हो रहा था। यह आदेश राजकीय महाविद्यालयों के साथ, समस्त अनुदानिक अशासकीय महाविद्यालयों तथा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अंतरगत आने वाले समस्त निजी विश्व विद्यालयों तथा उनसे संबद्ध सभी उच्च शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।