महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एसएसपी पौड़ी ने किया नीलकंठ धाम का निरीक्षण

नीलकंठ धाम में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के इंतजाम रखें दुरुस्त

ऋषिकेश। महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा और आवश्यक इंतजामों को मुकम्मल रखने के लिए एसएसपी पौड़ी ने निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर के साथ ही पैदल मार्ग व पार्किंग स्थल का जायजा लिया। जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर पुलिस अधिकारियों को पर्व से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। शनिवार सुबह एसएसपी श्वेता चौबे नीलकंठ मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पहले भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके बाद वह मंदिर परिसर के निरीक्षण के लिए निकल गई। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक इंतजाम जुटाने के निर्देश दिए। गरुड़चट्टी, बाघखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत और टैक्सी यूनियन की पार्किंग का जायजा भी लिया। पुलिस अधिकारियों को शिवभक्तों के लिए पार्किंग और पैदल मार्ग पर शिवभक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पार्वती मंदिर से नीलकंठ धाम तक पैदल ढलान वाले रास्तों पर बीच-बीच में लकड़ी के बैरियर तैयार कर लगाने को भी कहा। उन्होंने मंदिर और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। निरीक्षण में सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं आदि शामिल थे।