महंगी दाल को लेकर किया खाद्य अधिकारी का घेराव

विकासनगर। सस्ते गल्ले की दुकानों पर बाजार से महंगी दाल मिलने पर राहुल प्रियंका गांधी सेना कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने उनके माध्यम से खाद्य एवं नागरिक पूर्ति विभाग के सचिव को ज्ञापन भी भेजा। इसमें दालों के निर्धारित दाम बाजार भाव से कम करने के साथ उपभोक्ताओं पर दाल खरीदने का दबाव नहीं बनाने की मांग की। सोमवार सुबह संगठन के प्रदेश महासचिव भास्कर चुग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने राशन की दुकानों पर मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही दाल पर सवाल उठाए। कहा कि राशन की दुकानों पर दालें बाजार से अधिक दाम पर उपभोक्ताओं को दी जा रही है। इतना ही नहीं, उक्त दालों की पैकिंग नवम्बर 2020 की है। जोकि, फरवरी माह में एक्सपायर हो जाएंगी। इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं पर इस दाल को खरीदने का दबाव भी बनाया जा रहा है। जिसे राहुल प्रियंका गांधी सेना कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक पूर्ति विभाग के सचिव को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने योजना के तहत वितरित की जा रही दाल के भाव बाजार से कम करने और उपभोक्ताओं पर दाल को खरीदने का दबाव न बनाने की मांग की।
कहा कि यदि जल्द मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया तो राहुल प्रियंका गांधी सेना आंदोलन को विवश होगी। घेराव करने वालों में प्रदेश सचिव अनीता वर्मा, विरेन्द्र सिंह, सोनिया जीना, सोमदत्त जाटव, नूतन चौधरी, मदन लाल, जीवन सिंह, हैरनी जोसेफ, सीमा देवी, रमेश कुमार, नरेश कुमार, सीमा देवी, संदीप सिंह, महबूब अली, नीलम कौर, चंडी प्रसाद गोदियाल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


Exit mobile version