महालेखाकार से की कर चोरी की शिकायत

देहरादून(आरएनएस)।  महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने महालेखाकार सीएजी ऑडिट को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने संभागीय परिवहन विभाग पर कमर्शियल यात्री वाहनों का कर चोरी करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा कि 32 सिटी बसों का परमिट उच्च न्यायालय ने समाप्त कर दिए थे। विभाग ने उनकी जगह कुछ सिटी बसों को अस्थायी परमिट देकर उनका कर माफ किया है, जो कि नियम के विपरीत है। इसके साथ ही मैक्सी कैब को ओमनी बस की श्रेणी में लाकर कर माफ किया गया है। कहा कि बड़े पैमाने पर कर की चोरी हो रही है, इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।


Exit mobile version