मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई हो: लालचंद

देहरादून। सहस्रधारा रोड वेदांतपुरम कॉलोनी स्थित मंदिर में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांगी है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि वेदांतपुरम कालोनी के मन्दिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। कहा कि मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से ऐसा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने समस्या उठाई तो पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर की दीवार तोड़ने के चलते परिसर में बाहरी लोगों का आवागमन बना रहता है। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। लालचन्द शर्मा ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मंदिर परिसर की दीवार तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और तोड़ी गई दीवार का निर्माण करवाये जाने की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!