01/08/2020
एएनएम के संपर्क में आई लोगों की सूची बनाई

रुडकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तहसील प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंची। एएनएम के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया। अस्पताल की एक एएनएम शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई थी। इसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था। शनिवार को तहसील प्रशासन की टीम राजस्व उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची तथा एएनएम के संपर्क में आई आशा कार्यकर्ताओं तथा गर्भवती महिलाओं आदि के बारे में जानकारी ली। तहसील प्रशासन का कहना है कि इन सभी लोगों की जांच की जाएगी। बताया गया कि छह आशा और नौ नवजात शिशुओं के अलावा कुछ महिलाओं के उसके संपर्क में आने का पता चला है।