31/10/2023
मदरसे में पढ़ने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़की(आरएनएस)। मदरसे में पढ़ने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं लगा। सूचना पर पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। थाना बहादराबाद क्षेत्र के घोड़ेवाला गांव निवासी उस्मान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा अनस टांडा भंनेड़ा के एक मदरसे में पढ़ने के लिए जाता है। वह घर से 25 अक्टूबर को मदरसे के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।