मायके वालों के आने पर बहु का शव छोड़ भागे ससुराली
रुद्रपुर(आरएनएस)। महिला की मौत होने पर मायके वाले पहुंचे तो ससुराल वाले बुधवार को जिला अस्पताल में बहु का शव छोड़कर फरार हो गए। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व महिला ने एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। आरोप है कि रामपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों से कुछ गलती हुई और उन्होंने कुछ रकम देकर समझौता कर मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके बाद महिला को रुद्रपुर के जिला अस्पताल लेकर आए तो महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलरभोज निवासी निवासी युवती की शादी चार साल पूर्व मिलक जिला रामपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। युवती की बहन ने बताया कि 20 अक्तूबर को उनकी बहन ने रामपुर जिले के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था। आरोप है कि चिकित्सकों के गलत उपचार के कारण उसकी बहन की हालत खराब होने लगी। आरोप है कि इस दौरान उसके ससुराल वालों ने अस्पताल से कुछ रकम लेकर समझौता कर लिया। इसके बाद अस्पताल वालों ने विवाहिता को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां हालत खराब होने पर ससुराल वाले विवाहिता को रुद्रपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बुधवार को मायके वालों को पता चला कि रुद्रपुर जिला अस्पताल में मृत अवस्था में है। इस सूचना पर वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। आरोप था कि यहां ससुराल वाले उन्हें देखकर मौके से भाग गए। महिला की मौत की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।