मारपीट में क्रशर स्वामी समेत तीन पर केस

काशीपुर। प्रधान पति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रशर स्वामी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जगतपुर निवासी रकविंदर सिंह पुत्र सिंगारा सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें कहा था वह गुलजारपुर की ग्राम प्रधान जसबिंदर कौर का पति है। 24 फरवरी से ग्राम जुड़का में जल एवं पर्यावरण समिति द्वारा स्ट्रोन क्रशरों के अवैध खनन और जल दोहन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था। जिसमें उसने भी एक दिन का धरना स्थल पर अनशन किया था। जिसको लेकर खनन माफिया उससे रंजिश रखने लगे। रविवार शाम ग्राम दोहरी वकील में दबंगों ने उसे घेर लिया और उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे बचाकर काशीपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, प्रभजोत सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी गुलजारपुर और गुरलाल पुत्र मेहर सिंह निवासी दोहरी वकील एस्कॉर्ट फॉर्म के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version