मारपीट में बीच बचाव करना दो सगे भाइयों को पड़ा महंगा
रुद्रपुर। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाव करना दो सगे भाइयों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि उन पर हमला कर घायल कर दिया गया, साथ ही तमंचे से फायर भी किया। इस दौरान वह बाल बाल बच गए। शोर शराबा होने पर आरोपित फरार हो गए। पीडि़त पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। मनकापुर सरौरा, थाना मूसाझाग, जिला बदांयू और हाल शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी सुखवीर पुत्र महीपाल ने बताया कि वह अपने भाई नर सिंह के साथ सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। शनिवार रात वह बाइक से घर को वापस आ रहे थे। शिवनगर चौराहे पर दोनों जूस पीने के लिए रुक गए। इस दौरान वहां पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी। यह देख उसने बीच बचाव किया। आरोप है कि इस बीच किसी ने उसके सिर पर लोहे की राड से हमला कर लहुलूहान कर दिया। साथ ही उसके भाई नर सिंह पर भी हमला कर उन्होंने तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया। फायरिंग की आवाज होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपित फरार हो गए। सुखवीर ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विनोद फर्तयाल ने बताया की तहरीर मिली है। फायरिंग और जानलेवा हमले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।