मारपीट मामले  में तीन किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर एक किन्नर की तहरीर पर तीन किन्नरों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता किन्नर चांदनी निवासी पहाड़ी गली विकासनगर ने कोर्ट में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 13 जून को आरोपी किन्नर रानो पुत्र नूरहसन निवासी गैस एजेंसी वाली गली सहसपुरए शिखा उर्फ दीपू पुत्री सुंदरलाल निवासी न्यू कॉलोनी डाकपत्थर और बिन्नी उर्फ विनोद पुत्र रमेश निवासी बेलावाला सहसपुर देहरादून ने उसे व उसके साथी असलम उर्फ भौजी के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!