मारपीट मामले में दस पर केस दर्ज

हल्द्वानी। एक व्यक्ति से मारपीट करने के मामले में 10 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रेम सिंह पुत्र लछम सिंह उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही अशोक खनसीली, ममता पत्नी अशोक खनसीली, बलवीर नेगी, रामेश्वरी देवी पत्नी बलवीर सिंह, सोहन रावत, ललित मोहन रावत पुत्र सोहन रावत, कविता रावत पत्नी ललित रावत, गायत्री खनसीली पत्नी हरीशचंद्र खनसीली, सीमा पत्नी रजनीश उर्फ राजा, कुबेर रावत उदयपुरी चोपड़ा पीरुमदारा ने उसके साथ मारपीट की। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि मारपीट मामले के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..