मारपीट मामले मे 11 पर मुकदमा दर्ज

रुड़की। पिरान कलियर नगर पंचायत के महमूदपुर निवासी युवक और उसके साथी के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर पंचायत पिरान कलियर के महमूदपुर गांव निवासी मोहम्मद अनवर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रुड़की गुलाब नगर निवासी कुछ युवकों ने उसके पुत्र खुसेल और उसके दोस्त मोहम्मद फैज के साथ गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट की है। जिसमें उसका पुत्र व उसका साथी घायल हो गये थे। पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रशिक्षु डिप्टी एसपी नताशा सिंह ने बताया मारपीट के मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर सलमान, तारिक, आतिर, सीवी, फैसल, सलमान, शाहनाजर, आसिफ, गाड़ा, सावेज, साकिब निवासी गुलाबीनगर रुड़की और अमीर उर्फ आर्यन निवासी इस्लामनगर रुड़की के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!