मारपीट के आरोप में पति पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शराब पीकर पत्नी व पुत्रियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राजवती पत्नी सूरज पाल निवासी पुरानी गल्ला मंडी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया वह और उसकी पुत्रियां लोगों के घरों में झाडू पोछा करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। आरोप है कि 24 जनवरी की शाम पति ने इसे शराब पीकर लाठी-डंडों व ईंट से बुरी तरह से पीटा। उसकी पुत्री प्राची व भारती ने उसे बचाने का प्रयास किया तो पति ने ईंट से दोनों बेटियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे प्राची का सिर फट गया है। भारती के सिर में काफी गुम चोटें आई हैं। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच गए और उन्हें बचाया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।