मांगों को लेकर ठेकेदारों का लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश(आरएनएस)। ठेकेदारों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को राजकीय ठेकेदार महासंघ की ऋषिकेश इकाई के सदस्यों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग दोहराई। पीडब्ल्यूडी के ऋषिकेश डिविजन कार्यालय में आयोजित प्रदर्शन में इकाई अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन अभीतक कोई भी सकारात्मक कदम विभाग की ओर से उठता नहीं दिखा है। कहा कि मांगों के पूरी होने तक लगातार आंदोलन को जारी रखा जाएगा। बताया कि इस बाबत संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से भी अवगत कराया गया है। उन्होंने सभी ठेकेदारों से हक की लड़ाई में एकजुट रहने का आह्वान भी किया। प्रदर्शनकारियों में प्रिंस रावत, मुकेश पांडेय, घनश्याम, भरत सिंह, मोहम्मद राशिद, अकिंत सती, श्रीपाल सिंह रावत, मनोज अग्रवाल, पूरण चंद रमोला, जीवन चौहान, अभिषेक रावत, रघुवीर सिंह खत्री, सुभाष रावत, नमन नेगी, देव सिंह दुमोगा, तुषार टुटेजा, कुलदीप सती, धनश्याम रावत आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version