मांग नहीं मानी तो चुनाव बहिष्कार करेंगे
रुड़की(आरएनएस)। अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति का नगर पंचायत ढंडेरा के पुनः परिसीमन एवं वार्डों में मतदाताओं को समान करने के लिए धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर समिति के महासचिव शिव चरण बिजौला, राजविहार कालोनी अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह गुसाईं, डिफेंस कॉलोनी अध्यक्ष ललिता प्रसाद ध्यानी ने कहा कि सरकार हम पूर्व सैनिकों को हल्के में न ले। हमारी उचित मांग सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो हमें नगर निकाय चुनाव में सोचने को मजबूर होना पड़ेगा। कीर्ति नगर महिला अध्यक्षा रेखा नेगी, उमा नेगी, सरोजनी बड़थ्वाल ने कहा कि जिस प्रकार से मातृशक्ति ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में संघर्ष किया है। अगर सरकार द्वारा हमारी मांग अविलंब नहीं मानी जाती तो हम चुनाव बहिष्कार करने से पीछे नहीं रहेंगे। आज धरना स्थल पर केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला, सह सचिव विजय सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, कुलदीप नेगी, महावीर डोभाल, हरिओम साईं कालोनी से सुनील शर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश भट्ट, पिताम्बर देवरानी, अनिल डोभाल, नन्दन सिंह रावत, अशोक नगर ट्यूबवैल क्षेत्र अध्यक्ष बिजेंद्र हेमदान, सुनील ध्यानी,ओम प्रकाश ढौंडियाल, तारादत्त उपाध्याय,भगत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, हरेन्द्र बिष्ट,शेखर सिंह नेगी, सुभाष पंवार, सुनील नेगी आदि उपस्थित रहे।