मालदेवता क्षेत्र में आई आपदा, घायलों को किया जा रहा एयरलिफ्ट
देहरादून। देहरादून में पिछले 24 घंटों में झमाझम बारिश से व्यापक जगह नुकसान की खबरें आ रही हैं। जनपद के सरखेत में बादल फटने से घर क्षतिग्रस्त हो गए तथा कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट करते हुए उपचार हेतु अस्पताल लाया जा रहा है। क्षेत्र में चिकित्सा टीम उपकरण सहित मौजूद है तथा राहत बचाव कार्यों में एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन की टीम मौजूद है, सेना भी राहत बचाव हेतु रवाना हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में दून में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले ही आपदा ग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों पर असर पड़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में सहस्रधारा में 206, मसूरी में 178, करनपुर में 80.5, नागथात में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मालदेवता क्षेत्र में कहीं पर भी बादल फटने की आंशका से फिलहाल इंकार किया है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम व कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने नदी, नालों, गधेरों के नजदीक रहने वाले लोगों से विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। वहीं दून में 21 को भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जगह 22 व 23 को बारिश में कमी आ सकती है। 24 को एक बार फिर प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने का पूर्वानुमान है।
जिला प्रशासन के अनुसार, विगत रात्रि हुई भारी वर्षा से जनपद के कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। भारी वर्षा से रायपुर-थानो मोटर मार्ग पर सोंग नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा मालदेवता सरखेत, तिमली, मानसिंहवाला, भेंस बाड़ा, सेरकी, चमरोली आदि स्थानों पर नुकसान की सूचना पर जिलाधिकारी सोनिका प्रात: से ही मौके पर मौजूद रहकर राहत बचाव कार्यों का संपादन कर रहीं है। इससे पूर्व रात्रि भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी प्रातः छह बजे से ही आपदा परिचालन केन्द्र पर मौजूद रहकर जानकारी प्राप्त की तथा नुकसान की सूचना मिलने पर प्रभावित क्षेत्र को रवाना हो गई। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान आपदा कंट्रोल रूम पर मौजूद रहकर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रभावित क्षेत्रों खाद्य रसद सामग्री के साथ ही उपकरण आदि भेजने के कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ ही जनपद में हुए नुकसान की सूचना प्राप्त करते हुए तत्काल सहायता भिजवा रहे हैं।