24/02/2024
माघ पूर्णिमा के स्नान पर धर्मनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरिद्वार(आरएनएस)। माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी और उसके आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजारों में रौनक लौट आयी। इससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। जिला प्रशासन ने स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर देशभर से श्रद्धालु गंगा में स्नान करने धर्मनगरी पहुंचे। सुबह सूर्योदय के साथ ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगाते नजर आए। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के अलग अलग जिलों से श्रद्धालु माघ पूर्णिमा के स्नान को करने हरिद्वार पहुंचे।