मां नंदा के जयघोष से गूंज उठा डांडा धर्मपुर

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को अम्बीवाला स्थित नंदा देवी मंदिर में मां नंदा का आर्शीवाद लिया। डोली यात्रा का स्वागत करते हुए पूर्व सीएम व कैबिनेट मंत्री ने राज्य की खुशहाली की कामना की। नंदा राज राजेश्वरी जन कल्याण समिति डांडा धर्मपुर में आयोजित नंदाष्टमी पर 9 वीं भव्य नंदा राजजात डोली यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होने सभी भक्तों को देवभूमि की ईष्ट देवी मां नंदा के पावन पर्व नंदा अष्टमी की शुभकामनाएं दी। यात्रा में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। मां नंदा के जयघोष से पूरा नेहरुग्राम व मंदिर परिसर गूंज उठा। इससे पहले मां नंदा की डोली यात्रा मां नंदा मंदिर से दिव्य विहार, नेहरू कॉलोनी, डांडा धर्मपुर, बद्रीश कॉलोनी होकर वापस मां नंदा मंदिर के परिसर में पहुंची। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां नंदा देवी की पूजा अर्चना कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मां नंदा देवी के अनुपम दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


Exit mobile version