22/12/2023
मां के साथ कोर्ट आई महिला को ससुरालियों ने पीटा
रुड़की(आरएनएस)। पति संग चल रहे विवाद में तारीख पर लक्सर कोर्ट पहुंची विवाहिता और उसकी मां को ससुराल पक्ष के लोगों ने तहसील से निकलते ही पीट डाला। किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का निकाह पिछले वर्ष 25 दिसंबर को पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में हुआ था। आरोप है कि कुछ दिन पहले ससुराल वालो ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। दोनों के बीच लक्सर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।