मां की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने लगाई गौला नदी में छलांग

नैनीताल। भोटिया पड़ाव क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर गौला नदी में छलांग लगा दी। युवक को गौला में कूदता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंचे काठगोदाम एसओ नन्दन सिंह रावत और पुलिस का तैनात जवान मनोज बहुखंड़ी ने रेस्क्यू कर युवक को बचा लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रदीप जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी वैलेजली लॉज बताया। जब पुलिस ने युवक से आत्महत्या की कोशिश का कारण पूछा तो उसने मां की डांट से क्षुब्ध होना बताया। एसओ नन्दन सिंह रावत ने बताया कि रविवार सुबह युवक ने गौला नदी में छलांग लगा दी थी, युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है। बेस अस्पताल में भर्ती कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


Exit mobile version