मां-बेटे के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज
रुडकी। युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल को उसकी 21 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। इसके बाद उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में उसे पता चला कि उसकी पुत्री को एक महिला और एक पुरुष के साथ देखा गया था। दोनों की बाद में पहचान हुई। पीडि़त का कहना है कि उसकी पुत्री को मां-बेटा दोनों ने बहला-फुसलाकर अपने साथ कर लिया तथा उसे अपने साथ भगा कर ले गए। इस बारे में पुलिस ने पीडि़त की ओर से नामजद किए गए आरोपियों नितिन तथा उसकी मां सुब्बो निवासी ग्राम गोवर्धनपुर थाना खानपुर के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही युवती को बरामद करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।