लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ केस दर्ज, छात्रों का भविष्य खराब करने का आरोप

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला स्थित लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल पर 86 छात्रों के भविष्य खराब करने का आरोप है। बाल आयोग के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के भूपेश कुमार और अमन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजन नमित निवासी पैसेफिक स्टेट की ओर से केस दर्ज कराया गया है। बाल आयोग ने स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। आरोप है कि स्कूल की लापरवाही के कारण छात्र अब सीबीएसई से परीक्षा नहीं दे पाएंगे। लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल का यह फर्जीवाड़ा सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी के एक आदेश से खुला। स्कूल ने जिन 245 छात्रों को पंजीकृत दिखाया था, उनमें से 86 छात्रों का डाटा ही बदल दिया। ये छात्र प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के थे, जो कि न तो स्कूल में कक्षा लेते हैं और न ही यहां के बोनाफाइड हैं। सीबीएसई ने तत्काल इन छात्रों के 2023 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने पर रोक लगा दी। परेशान छात्रों ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने सुनवाई कर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।

error: Share this page as it is...!!!!