05/04/2025
एलयूसीसी पीड़ित महिलाएं आठ को करेंगी सीएम आवास कूच

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। एलयूसीसी घोटाले को लेकर पीपलचौरी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं ने शनिवार को विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ महापंचायत का आयोजन किया। इस दौरान एलयूसीसी एजेंटों, निवेशकों ने नारेबाजी करते हुए आठ अप्रैल को देहरादून सीएम आवास कूच करने की बात कही। महापंचायत में मुख्य रूप से एलयूसीसी जांच को लेकर गठित एसआईटी जांच को लेकर चर्चा भी की गई। आंदोलनकारियों ने कहा कि जनदबाव के चलते सरकार द्वारा एसआईटी गठित की गई है। कहा कि एसआईटी टीम को श्रीनगर पहुंच एलयूसीसी ठगी से पीड़ित महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक व मानसिक परेशानियों को भी जानना चाहिए। कहा कि हाईकोर्ट में एलयूसीसी ठगी को लेकर दायर हुई याचिका में श्रीनगर के एलयूसीसी ठगी पीड़ितों को पार्टी बनाया जाए।