एलटी शिक्षकों को किया जाए प्रवक्ता पदों पर पदोन्नत

रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने शिक्षामंत्री डॉ.धन सिंह रावत से मिलकर एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की है। सोमवार को शिक्षामंत्री डॉ धन सिंह रावत के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने के अवसर पर संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान नेगी ने शिक्षा मंत्री को दिये ज्ञापन में कहा है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एलटी शिक्षक लम्बे समय से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति न होने से विद्यालयों में प्रवक्ताओं की कमी होने से छात्र छात्राओं के पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ ही पदोन्नति से वंचित शिक्षकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा है कि इसी सम्बन्ध में 3 जनवरी को शिक्षा महानिदेशक व राजकीय शिक्षक संघ के साथ प्रथम दौर की बैठक संपन्न हुई थी, परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने न आने से शिक्षक अपने आपको ठगे महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से एलटी शिक्षकों की पदोन्नति से सम्बंधित मामले का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।