एलटी शिक्षकों के होंगे अंतरमंडलीय तबादले :  शिक्षा मंत्री

देहरादून(आरएनएस)। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एलटी संवर्ग वाले शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए एलटी शिक्षकों की सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवाकाल में मात्र एक बार संवर्ग परिवर्तन का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि एलटी संवर्ग शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पर विचार करते हुये राज्य कैबिनेट पहले ही उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली-2024 में संशोधन कर अंतरमंडलीय स्थानांतरण को मंजूरी प्रदान कर चुकी है। सरकार ने इस संशोधन के जरिए एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सम्पूर्ण सेवा काल में एक बार मंडल परिवर्तन का मौका दिया है। डा रावत ने बताया कि एलटी शिक्षकों के संवर्ग परिवर्तन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से एसओपी जारी की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि नए प्राविधानों के तहत ऐसे सहायक अध्यापको को मंडल परिवर्तन का मौका मिलेगा जिन्होंने अपने मूल संवर्ग में न्यूनतम पांच वर्षों की संतोषजनक सेवा पूर्ण कर ली हो। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को मंडल परिवर्तन का लाभ सम्पूर्ण सेवा में मात्र एक बार ही अनुमन्य होगा। एक मंडल से दूसरे मंडल में स्थानांतरित शिक्षक कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नवीन संवर्ग में कनिष्ठतम हो जाएंगे।
डा रावत ने बताया कि मंडल परिवर्तन करते समय सामान्य शाखा में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण सामान्य शाखा जबकि महिला शाखा में कार्यरत शिक्षिकाओं का स्थानांतरण महिला शाखा में ही किया जाएगा। दोनों मंडलों में जिस मंडल में विषयवार वास्तविक रिक्तियों की संख्या कम होगी उस विषय में उतनी सीमा तक ही समान श्रेणी के विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक शिक्षकों से सम्बंधित मंडल स्तर पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। डा. रावत ने बताया कि अंतरमंडलीय स्थानांतरण में पारदर्शिता को लेकर शासन स्तर पर अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version