एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने लगाई महासू मंदिर में न्याय की अर्जी

विकासनगर। लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने हनोल महासू मंदिर पहुंच कर नियुक्ति और न्याय की अर्जी लगाई। अभ्यर्थियों का कहना है चयनित होने के बावजूद नियुक्ति नहीं देकर सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। सोमवार को हनोल महासू मंदिर पहुंचे चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि वे बीते पांच सितंबर से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर मंत्रियों से लेकर सभी जन प्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है। बताया कि एलटी भर्ती परीक्षा के लिए वर्ष 2020 में विज्ञप्ति जारी की गई थी। दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं, जिससे सरकारी सेवा की परीक्षा पास करने के बावजूद सभी चयनित अभ्यर्थी बेरोजगार हैं। बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी गरीब परिवार के हैं, जिन्हें नौकरी मिलने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब लगता है कि सरकार उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने में लगी हुई है। सरकार के रवैए से अभ्यर्थियों में आक्रोश के साथ ही निराशा भी है। 56 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के बावजूद नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से निराश अभ्यर्थियों ने अब न्याय के देवता महासू महाराज के सामने अर्जी लगाई है। मंदिर में अर्जी लगाने वालों में अंकित डंगवाल, सोनू जोशी, प्रीतम, महावीर सिंह, विनय जमलोकी, हरीश बंगवाल, अभिषेक सिंह, जगमोहन, प्रीतम सिंह, संगीता, विनीता, किरन, अमृता, मानसी आदि शामिल रहे।