एलटी चयनित अभ्यर्थियों का सीएम आवास कूच, पुलिस ने रोका

देहरादून। नियुक्ति की मांग लेकर सहायक अध्यापक(एलटी) भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को सीएम आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें परेड ग्राउंड पर ही रोक लिया। इसके बाद उन्होनें भाजपा महानगर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थी अनुज भट्ट ने बताया कि नियुक्ति ना मिलने से सभी चयनित एलटी अभ्यर्थियों मे अत्यधिक रोष है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नौ महीने पहले ही एलटी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। लेकिन अब तक इस मामले में चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं मिली है। कभी आयोग की लेटलतीफी तो अब कोर्ट केस की कमजोर पैरवी के चलते नियुक्ति अटकी हुई है। दुर्भाग्य की बात है कि चयन के बाद भी युवा बेरोजगार हैं। अनंत रतूड़ी ने कहा कि सरकार को शीघ्र ही हिंदी सामान्य व व्यायाम विषयों के शिक्षकों की प्रक्रिया को कोर्ट से बहाल करके नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। रैली में सरिता बिजल्वाण, पंकज प्रताप सिंह, हरीश गैरोला, सरिता चमोली, शुभम डोभाल और वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।