लाउंज संचालक ने कर्मचारी पर किया हमला, असलहा ताना

देहरादून(आरएनएस)। लाउंज संचालक के खिलाफ एक कर्मचारी ने मारपीट करने, लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर डराने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि संचालक ने कर्मचारी का वेतन भी नहीं दिया, उसे भगा दिया। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि जसवीर पंवार निवासी दुवारगढ़, थत्यूड़ जिला टिहरी ने तहरीर दी। बताया कि वह पिछले चार महीने से वह राजपुर स्थित मैकूबा लाउंज (बार एंड रेस्टोरेंट) में नौकरी कर रहा है। रविवार को राजपुर थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि लाउंज संचालक ललित मोहन पाण्डेय ने उस पर हमला किया। मारपीट करते हुए गंदी गालियां दी। लाइसेंसी असलहे से जसवीर के सिर, नाक पर हमला किया। पीड़ित ने कहा कि उसने अपने जेब से लाउंज का सामान लाने में खर्च किया। पीड़ित का वेतन भी आरोपी ने नहीं दिया और काम से निकाल दिया। थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि आरोपी लाउंज संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।