लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए बदमाश, कार छोड़ कर हुए फरार
रुड़की। उत्तराखंड में लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। खबर रुड़की भगवानपुर से है जहां पर चार बदमाशों ने कार लूट कर युवक के साथ मारपीट भी की।
कंट्रोल रूम रुड़की को देर रात सूचना मिली कि “भगवानपुर स्थित टोल प्लाजा के पास से तीन चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कॉलर से उसकी कार यूके17 Q 1564 को लूट कर उसके साथ मारपीट की गई है” पर पूरी हरिद्वार पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई। तुरंत बदमाशों की तलाश शुरू हुई।
इस सूचना पर भगवानपुर थाने के नाइट ऑफिसर एसआई कर्मवीर सिंह व एसआई दीपक चौधरी द्वारा लूटी गई कार का पीछा किया। रात्रि चेतक पर नियुक्त आरक्षी बृजेश मुरारी एवं होमगार्ड धर्मेंद्र द्वारा उक्त वाहन के मनोकामना मंदिर से कलियर रोड की तरफ बैरियर तोड़कर भागने की सूचना पर उक्त कार का पीछा किया गया। लगातार वायरलेस सेट पर फ्लैश हो रही सूचना पर बहादराबाद पुलिस से नाइट ऑफिसर एसआई हेमंत भारद्वाज एवं चालक कॉन्स्टेबल शाह आलम द्वारा संधार कंपनी तिराहे पर एक ट्रक को सड़क पर खड़ा किया कि कोई पार न जा सके, चौतरफा हरिद्वार पुलिस से घिर जाने पर इमली खेड़ा रोड पर बदमाशों को मजबूरन लूटी गई कार को पथरी रो पुल के निकट छोडकर भागना पड़ा। अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हुए बदमाशों के खिलाफ थाना भगवानपुर एवं थाना बहादराबाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।