लूट के खुलासे पर व्यापारियों ने पुलिस का आभार जताया

विकासनगर। सेलाकुई में 18 फरवरी को ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट का खुलासा करने पर सेलाकुई व्यापार मंडल ने पुलिस का अभार व्यक्त किया। कहा कि लूट के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल था, लेकिन सेलाकुई पुलिस ने मामले का खुलासा कर बदमाशों के जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सेलाकुई थाने पहुंचकर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। कहा कि वेलकम ज्वेलर्स के मालिक मुस्तकीम राणा पर जिस तरह से बदमाशों ने हमला किया व उनके बेटे की कनपट्टी पर तमंचा तानकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया, उससे व्यापारियों में दहशत बनी थी। व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर न सिर्फ जेल की सलाखों के पीछे धकेला, बल्कि लूट का माल भी बरामद किया है। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़, राज गंगसारी, अरुण कुमार, विनोद अग्रवाल, विनय बंसल, दिनेश महावर, महेंद्र सिंह, दिनेश सिंधी, डॉ. इरशाद रहमान, मिंकू, अश्वनी गर्ग, अरशद खान, मुस्तकीम राणा व संदीप आदि व्यापारी शामिल रहे।