लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रुड़की। खानपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर और मोहम्मदपुर गांव में आंगन में सो रही महिलाओं के कान और गले से चेन और कुंडल लूटने का खुलास करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया।
खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी सुशील चौधरी की मां साधना चौधरी 23 मई को रात के समय परिवारजनों के साथ आंगन में सो रही थी। रात के समय बदमाशों ने उनके मुंह को दबाकर उनके दोनों कानों से सोने के कुंडल झटक लिए थे। मोहमदपुर गांव में वीर सिंह की पत्नी मुकेश के गले से बदमाशों ने सोते हुए सोने की चेन झपट ली थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जंगल में कांबिंग अभियान चलाया था। 23 जून को बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के स्योहारा निवासी इमरान पुत्र शौकत अपनी बीवी आशनीन के साथ पिरान कलियर से चादर पोशी कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रात को साढ़े ग्यारह बजे डुमनपरी गांव के पास पहुंचे। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और तमंचे के बल पर उनसे मोटरसाइकिल, फोन, 5300 की नकदी सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे। मामले में पीड़ित इमरान ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोग धर्मपुर तिराहे पर खड़े हैं। पुलिस टीम जैसे ही धर्मपुर तिराहे पर पहुंची। इस दौरान तीनों वहां से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया । जबकि एक बाइक लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी के पास से एक बारह बोर का देसी तमंचा, एक खिलौनानुमा पिस्टल और इमरान से लूटी गई बाइक,कुंडल आदि सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में हर्षदीप पुत्र सिकंदर व गुरुदेव उर्फ काका निवासी ग्राम दादूपुर, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर को कोर्ट में पेश किया गया। फरार आरोपी जसवीर उर्फ हीरापु सिकंदर निवासी दादूपुर पुरकाजी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के अलावा गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान, सुधीर चौधरी, अजीत तोमर, अनिल कुमार शामिल रहे।