लोकसभा स्पीकर हुए कोरोना पॉजिटिव

संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच का किया आग्रह

नई दिल्ली, 21 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्पीकर फिलहाल एम्स के कोविड सेंटर में एडमिट हैं। उनकी हालत स्थिर है। स्पीकर ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने का आग्रह किया है। तबीयत खराब होने के कारण बिरला 19 मार्च को एम्स में एडमिट हुए थे। इस दौरान उनकी कोरोना जांच के बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान बिरला के संपर्क में कई सांसद आए हैं। बीते हफ्ते ही बिरला ने सदन में हंगामा खत्म कराने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी।


Exit mobile version