लोक कलाकारों के नाम रहा औद्योगिक मेले का दूसरा दिन

रुद्रप्रयाग। कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का दूसरा दिन लोक कलाकारों के नाम रहा। इस मौके पर सारस्वत पण्डित, दीपा धामी, प्रावि बच्चवाड़, स्थानीय कलाकारों व महिला मंगल दलों ने भी अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का समां बांधा है। ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कृषि मेले के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि मेले एक दूसरे से मिलन का केंद्र होते है। कहा कि युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति के संरक्षण के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। मेला संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेला आयोजन से स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिलता है, जिससे कलाकारों की प्रतिभा में निखार आएगा। दूसरे दिन मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र झिक्वाण, नपा अध्यक्ष गीता झिक्वांण,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, जिपंस नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने लोगों से मेले में सहयोग देने व स्टालों से जानकारी लेने का आह्वान किया है। इस अवसर पर जिपंस विनोद नेगी, जिपंस गणेश तिवारी, जसविंदर सिंह गोगी, दिनेश चौहान, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, आचार्य विनोद थपलियाल, प्रधानाचार्य गोविन्द नेगी, प्रधानाचार्य विक्रम भण्डारी, प्रधान कपिल राणा, सभासद संजय रावत, अजय पुण्डीर, संचालन कपूर पंवार, उम्मेद सिंह रौथाण, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीपी चमोली, बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह, शशी शुक्ला, दीप प्रकाश किमोठी, ब्लाक के प्रधान व क्षेपंस समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।


Exit mobile version