लोहे की दुकान से चोरों ने 1.49 लाख की नकदी, सामान उड़ाया

काशीपुर(आरएनएस)।  स्टेशन रोड स्थित एक लोहा भंडार से शुक्रवार रात चोर गल्ला तोड़कर 1.49 लाख की नकदी और करीब 20 किलो पीतल चोरी कर ले गए। चोर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी साथ ले गए। सूचना पर एएसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध जानकारी जुटाई। रेलवे स्टेशन रोड मैसर्स विशम्भर सरन विनोद कुमार (बाबू लोहे वाले) के स्वामी विनोद कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार रात अपनी दुकान बंद की थी। विनोद कुमार के पुत्र पुष्प अग्रवाल ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की सुबह 8 बजे वह अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे। शटर खोलने के बाद दुकान के अंदर जाकर देखा तो ऑफिस के सारे दरवाजे खुले हुए थे। गल्ले की दोनो दराज बाहर पड़ी थीं। गल्ले में 1.49 लाख रुपये की नगदी और करीब 20 किलो गैस कटर से संबंधित पीतल का सामान गायब था। चोर वहां से डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे आदि भी चुरा ले गए। पुष्प ने मौके पर पहुंचे एएसपी अभय कुमार सिंह को बताया कि इससे पहले भी स्टेशन रोड पर एक होटल और एक स्कूल में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।


Exit mobile version