लोहाघाट में स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाई

चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में लगातार कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ा दी है। अस्पताल में हर 10 रोगियों में आठ वायरल फीवर से पीड़ित आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि बदलते मौसम के चलते ओपीडी में तो उछाल आया है, इसके साथ वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। उन्होंने ने बताया कि ओपीडी 250 से उपर पहुंच गई है। रोजाना करीब 200 से अधिक कोरोना जांचें की जा रही हैं। जिसमें लगातार कोरोना पॉजिटिव भी आ रहे हैं। डॉ. ने मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने की सलाह दी है।