लोहाघाट में डीजे और आतिशबाजी पर रोक की मांग

चम्पावत। नगर और गांव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी बारातों में तेज आवाज में डीजे बजाने और आतिशबाजी के कानफोड़ू शोर पर लोगों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। नगर पंचायत सभासद राज किशोर साह ने कहा कि एक ओर कोरोनाकाल में प्रशासन दिन के दो बजे बाद नगर में अनावश्यक रुप से वाहन चलाने और भीड़ बढऩे पर आपत्ति जता रहा है। दूसरी ओर देर रात तक लोग तेज साउंड में डीजे बजा रहे हैं। साथ ही जोरदार धमाकों वाली आतिशबाजी कर रहे हैं। जिससे बीमार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढऩे पर भी प्रशासन इस पर कोई अंकुश नहीं लगा रहा है। इसके अलावा नगर के अलावा गांव में भी लोग शादी बारातों में जमकर डीजे और भीड़ बढ़ा रहे हैं। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि देर रात तक डीजे बजाने और भीड़ बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version