लोगों ने बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया

पिथौरागढ़(आरएनएस)। क्षेत्र के स्थानीय मजदूरों में ग्रीफ में प्राथमिकता ना देने पर रोष है। शनिवार को ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरूण के नेतृत्व में मजदूर रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। मजदूरो ने ग्रीफ (बीआरओ) में उन्हे भर्ती ना करने पर नाराजगी जताई। ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरूण ने कहा कि जो लोग पहले ग्रीफ में काम कर रहे थे। उन सभी तीस मजदूरों को ग्रीफ ने हटा दिया है। जिस कारण सभी लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। बताया कि बीआरओ के और से स्थानीय मजदूरों को हटाकर बाहरी मजदूरो को रखा गया है। जिससे स्थानीय लोगों में बीआरओं के खिलाफ नाराजगी है। बताया कि शनिवार को मजदूर ग्रीफ कैम्प में गए लेकिन उन्हे कोई भी उच्च अधिकारी नही मिले। धरना प्रदर्शन में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला पाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपी, नरेंद्र बसेड़ा, प्रकाश सिंह, महेश धामी, किशन खोलिया, होशियार भंडारी, पंकज अवस्थी, नरेंद्र प्रसाद, प्रेम सिंह, हर सिंह, गोपाल राम, कल्याण राम, भुवन पाल, राजेंद्र सिंह, देवी दत्त, हर दत्त, दिव्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।