लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित किया

देहरादून। ओएनजीसी और पेट्रोलियम कंजर्वेशन एंड रिसर्च एसोसिएशन की ओर से रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पेट्रोलियम पदार्थो के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पैदल रैली आयोजित की गई। जिसके माध्यम से लोगों को पैदल चलने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन मुख्य अतिथि सीईओ कैंट बोर्ड तनु जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के व्यवर्थ उपयोग को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। ताकि भावी पीढ़ी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी और पीसीआरए ने रैली का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक आरएस नारायणी ने कहा कि देश की प्रगति के लिए ईंधन की बचत करने में सभी को अहम भूमिका निभानी होगी। समन्वयक जिले सिंह अलारिया ने कहा बेहतर स्वास्थ्य के लिए पैदल चलना जरूरी है। पैदल रैली में शामिल हुए करीब चार सौ कर्मचारी, छात्र तेलभवन, मालरोड, बिंदाल पुल, किशननगर चौक, कौलागढ़ रोड, गढ़ी कैंट चौक से होते हुए वापस तेल भवन ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान रैली आयोजक पवन कुमार, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी चित्रा के सोमन, ओएनजीसी के एथलेटिक्स कोच पकिन्दर सिंह, महाप्रबंधक पवन कुमार आदि मौजूद रहे।