लोदीमाजरा पंचायत में 70 वर्ष पुरानी समस्या को दून विधायक ने किया हल

बनवीरपुर में 1 करोड़ 92 लाख से बनने वाले पुल का किया शिलान्यास

आरएनएस सोलन(बद्दी) :
दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने ग्राम पंचायत लोदी माजरा के गांव बनवीरपुर में 1 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। भाजपा दून मंडल के महामंत्री व लोदी माजरा पंचायत के पूर्व उप प्रधान प्रधान कश्मीरी लाल धीमान ने बताया कि विधायक के प्रयासों से पंचायत के लोगों की 70 वर्ष पुरानी समस्या का हल हुआ है। पंचायत के लोगों को बनवीरपुर खड्ड पर पुल न होने के कारण बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में जब खड्ड उफान पर होती है लोगों को घंटो पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है। रात के अंधेरे में तो लोगों को खड्ड से गुजरना मुश्किल होता है। लोगों ने अपनी समस्या से विधायक को मौके पर बताया तो उन्होंने समस्या के निदान के लिए बीबीएनडीए से पुल के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई है। बुधवार को विधायक ने भूमि पूजन करके कार्य आरम्भ करवाया है। उन्होंने बताया कि विधायक के निर्देशानुसार अब इस खड्ड पर 48 मीटर लंबे पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ वर्ष के भीतर करके पंचायत को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत प्रधान दर्शना देवी, उप प्रधान गुरचरण सिंह, महामंत्री कश्मीरी लाल, वार्ड पंच तरसेम लाल, राम सिंह, कृष्ण कुमार बिटटू, भंगी राम धीमान, हरदेव धीमान, लछमण लम्बरदार, किशोर कुमार, जीत राम, हाकम सिंह, रंजीत कुमार, भंगा राम,सुमन देवी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अजय शर्मा, एसडीओ मुनीष ठाकुर व जेई लखमिंदर सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।