लोन के नाम पर महिला से 3.50 लाख की ठगी
हल्द्वानी। लोन के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला से 3.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक सुभाषनगर की पारुल कपूर ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उसने कहा कि जनवरी 2022 में उसे रुपयों की जरूरत थी। ऑनलाइन संपर्क करने पर एक फाइनेंस कंपनी के रोहित राठी, रोहित शर्मा, शिखा थापा व विवेक जैन ने उन्हें लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बदले उन्होंने तमाम दस्तावेज व्हाट्सएप से मांग लिए। प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए आरोपियों ने उनसे अलग-अलग किस्तों में 3.50 लाख रुपये की रकम मांग ली। सभी ट्रांजेक्शन गूगल पे के माध्यम से किए गए। ऋण के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने व्हाट्सएप में ही फर्जी चेक भेज दिया, लेकिन आरोपियों ने ऑरिजनल चेक नहीं दिए। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। बताया कि इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।