लोन फार्जीवाड़े में कम्पनी के सेल्स एक्जीक्यूटिव पर मुकदमा

देहरादून। फर्जी आधार कार्ड बनाकर दुपहिया वाहन लोन जारी करने वाले सेल्स एक्जीक्यूटिव के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। जिसमें एक नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी हैं। फर्जीवाड़ एल एंड टी कंपनी के देहरादून स्थित कार्यालय में हुआ। अधिवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि न्यू कैंट रोड स्थित एल एंड टी फाईनेंस कंपनी कार्यालय में सेल्स एग्जीक्यूटिव कैलाश नेगी ने अगस्त 2021 में नौकरी शुरू की। आरोप है कि उसने दस से अधिक दुपहिया लोन में फर्जीवाड़ा किया। जिसमें कुछ अज्ञात शामिल रहे। आरोप है कि उसने फर्जी आधार कार्ड बनाया। अन्य सारे दस्तावेज फर्जी जमा करते हुए दुपहिया लोन जारी किया गया। लोन जारी होने के बाद वाहन की किश्त जमा नहीं हुई। कंपनी की टीम लोन के आवेदन पर दिए गए पते पर गई तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद कैलाश की तरफ से जारी 56 लोन की जांच की गई। इनमें दस से ज्यादा लोन फर्जी पाए गए। आरोप है कि यह रकम उसने खुद हड़प ली। इससे कंपनी को करीब दस लाख रुपये का घाटा हुआ। कंपनी ने सीधे पुलिस में शिकायत की तो केस दर्ज नहीं हुआ। तब कोर्ट में अपील की गई। कोर्ट ने शहर कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि कंपनी कर्मचारी सोबित सील की तहरीर पर आरोपी उसके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शेयर करें..