27/03/2024
लोडर वाहन चोरी करने वाला धरा
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर पुलिस ने घर के बाहर से लोडर वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक मोहल्ला कोटरावान निवासी बोबी ने शिकायत कर बताया था कि 25 मार्च की रात अपना छोटा हाथी लोडर वाहन घर के बाहर खड़ा किया था। जब तड़के देखा तो वाहन गायब था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की रात आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर को रानीपुर झाल नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर छोटा हाथी लोडर बरामद कर लिया गया।