23/04/2024
लोडर से कूद कर भागे आरोपी, दो मवेशी बरामद
रुड़की(आरएनएस)। रुड़की कोतवाली को हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी के साथ हरिद्वार की ओर जा रहे थे। नगला इमरती के पास एक लोडर में दो मवेशी थे। शक होने पर उन्होंने लोडर का पीछा किया। इसके बाद लोडर चालक ने वाहन को स्लो किया और अपने साथी के साथ लोडर से कूद कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मवेशियों को कब्जे में लेकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।